ये है दुनिया की सबसे तेज कार, 457 किमी. प्रति घंटा है इसकी रफ्तार: VIDEO
November 7, 2017
स्पोर्ट्कार बनाने वाली स्विडिश कंपनी Koenigsegg की कार Agera RS सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनिया की सबसे तेज कार बन गई है। इस कार ने फ्रांस की बुगाटी सुपरकार से यह खिताब छीना है। जब इस कार को दौड़ाकर देखा गया तो कोइनेगसेग एगेरा आरएस की औसत स्पीड 277.9mph (करीब 447 किमी/घंटा) रही।
इससे पहले बुगाटी Veyron सुपर स्पोर्ट कार ने 267.8mph (करीब 430 किमी/घंटा) का रिकॉर्ड बनाया था। इस तरह Koenigsegg Agera RS दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कार बन गई है।
कार ने पहली बार में 271.2mph (436 किमी./घंटा) की अधिकतम स्पीड दर्ज कराई, लेकिन जब दूसरी बार दौड़ाया गया तो यह 284.5mph (457 किमी./घंटा) की स्पीड तक पहुंच गई। यह किसी भी कार की सबसे तेज स्पीड है।
बता दें कि यह वही कार है जिसने हाल ही में बुगाटी चिरोन के सबसे कम समय में 0 से 400 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था। दरअसल 3.3 मिलियन डॉलर (करीब 21 करोड़ रुपए) की बुगाटी चिरोन 41.96 सेकेंड में 400 की स्पीड पर पहुंच कर वापस 0 पर आ गई थी।
इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए Koenigsegg Agera RS मात्र 36.44 सेकेंड में 400 की स्पीड पर पहुंच कर वापस 0 पर आ गई थी। यह बुगाटी की कार से लगभग 5.5 सेकेंड कम रहा था। कार में 5-0 लीटर टर्बो वी8 इंजन दिया है। यह हाइपर कार 1360 बीएचपी पावर और 1370 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है।