ये है देश की अनोखी मजार, जहां घड़ियां चढ़ाएंगे तो पूरी होगी हर मुराद

ये है देश की अनोखी मजार, जहां घड़ियां चढ़ाएंगे तो पूरी होगी हर मुराद

जानकर हैरानी होगी कि देश में एक ऐसी मजार मौजूद है, जहां अगर आप घड़ियां चढ़ाएंगे तो हर मुराद पूरी हो जाएगी। हर रोज हजारों लोग यहां मत्था टेकने पहुंचते हैं।ये है देश की अनोखी मजार, जहां घड़ियां चढ़ाएंगे तो पूरी होगी हर मुरादअमेरिका: कंप्यूटर नेटवर्कों पर है उत्तर कोरिया के वायरस की नजर

ये है बाबा सैयद इब्राहिम की नौ गज की मजार। यह 34 इंच लंबी और 15 इंच चौड़ी है। पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर शाहबाद के नजदीक बनी इस मजार पर हाइवे से गुजरने वाला हर व्यक्ति मत्था टेककर जाता है। मन्नतें मांगता है और चढ़ावे में घड़ी चढ़ा कर जाता है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि आज से 1500 साल पहले हरियाणा के शाहबाद जिले में नौगजा पीर बाबा रहते थे। वे चमत्कारी इंसान थे। इराक से आए थे और शाहबाद मारकंडा के कल्याण गांव में रहते थे। वे एक संत थे और उनका कद 8 गज था, जो भारतीय माप के अनुसार, 8 मीटर 36 इंच या 27 फीट है। हिन्दुओं और मुस्लिमों दोनों ने उनके चमत्कार देखे। पंजाब में नौगजा पीर की कई शाखाएं हैं।ये है देश की अनोखी मजार, जहां घड़ियां चढ़ाएंगे तो पूरी होगी हर मुराद
इन्हीं चमत्कारों के चलते मौत के बाद नौदारा पुल के नीचे उनकी मजार बना दी गई, जिसे हरियाणा सरकार दर्शनीय स्थल का दर्जा दे चुकी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जगह को नौगजा पीर और नौदारा के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू मान्यता के अनुसार, नौदारा नाम नौ देवता के नाम पर पड़ा और इसके बिल्कुल सामने शिव मंदिर है। पीर के साथ-साथ लोग वहां पर भी दर्शन के लिए जाते हैं।ये है देश की अनोखी मजार, जहां घड़ियां चढ़ाएंगे तो पूरी होगी हर मुराद
मजार पर घड़ियां चढ़ाने की यह परम्परा कब व कैसे शुरू हुई, इसके बारे में कुछ पक्की जानकारी नहीं है। पर इसके पीछे दो मान्यताएं प्रचलित हैं, एक वर्ग तो ये मानता है कि जिन पीर बाबा की ये मजार है, वह समय के बहुत पाबंद थे। वहीं, एक वर्ग ये कहता है कि हाईवे पर वाहन चालकों को समय पर और सुरक्षित पहुचने की चिंता होती है। ऐसे में यहां घड़ी चढ़ा कर दुआ मांगते हैं कि वे समय पर अपनी मंजिल में पहुंच जाए।

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com