ये है भारत के शानदार सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रुपये से कम, देखे लिस्ट

नई दिल्ली, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में एक से बढ़कर एक किफायती स्मार्टफोन मौजूद हैं। इन डिवाइस में 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसके अलावा इन सभी में एचडी डिस्प्ले के साथ क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। यदि आप अपने लिए नया डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है, तो हम आपको यहां 10,000 रुपये से कम कीमत वाले डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको कुल पांच कैमरे और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं इन सस्ते स्मार्टफोन के बारे में… 

Tecno Spark Power 2 Air 

कीमत : 8,499 रुपये

Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी और क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का बोकेह लेंस, तीसरा 2MP का माइक्रो लेंस और चौथा एआई लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने डिवाइस में 7 इंच का डिस्प्ले और Helio A22 प्रोसेसर दिया है।

Realme C15 

कीमत : 8,999 रुपये

कंपनी ने Realme C15 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP का लेंस मौजूद है। जबकि इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को रियलमी सी15 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और MediaTech Helio G35 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Moto G10 Power

कीमत : 9,999 रुपये

Moto G10 Power स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में यूजर्स को क्वालकॉम का Snapdragon 460 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6.5 इंच का एचडी प्लस मैक्स ​विजन डिस्प्ले मिलेगा।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com