महिलाएं यौन क्रिया के एक सेशन में लगातार 20 बार चरम सुख (ऑर्गेज्म) तक पहुंचने के बाद संतुष्ट होती है. इसका खुलासा हाल ही में ब्रिटिश अखबार मिरर में छपी एक रिपोर्ट में हुआ है.

इस सर्वे में 20 से 24 की उम्र की कुल 1,250 लड़कियों ने भाग लिया था. सर्वे में उनसे यौन क्रिया में कामोत्तेजना के बारे में पूछा गया था. डॉ डेवलिन के मुताबिक हम मानते थे कि यौन क्रिया में कई बार चरम सुख (ऑर्गेज्म) तक पहुंचना बहुत कम बार होता होगा.
लेकिन हमारे सर्वे में लगभग 70 फीसदी महिलाओं ने माना कि यौन क्रिया के दौरान वह कई बार इस स्टेज में पहुंची हैं. वहीं इस सर्वे में एक और बात सामने आई.
रिसर्च के मुताबिक औरतों में स्खलित होना एक आम बात है. सर्वे में भाग लेने वाली आधे से ज्यादा महिलाओं ने माना है कि अपनी सेक्सुअल लाइफ में उन्हें इसका एक्सपीरियंस हुआ है.
ऐसे में आप खुलकर अपने पार्टनर से सेक्स लाइफ को डिस्कस करें. उनकी पसंद और नापसंद भी जाने. इससे ही आपकी सेक्स लाइफ हेल्दी होगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features