इटली के मिलान शहर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक-दूसरे के हो गए। उनके इस समारोह को यादगार बनाने में लखनऊ के एक जोड़े की खास भूमिका रही। जिसने समारोह को बेहद खास बना दिया।OMG: विराट ने अनुष्का को पहनाई दुनिया की सबसे खूबसूरत अंगूठी, जानिए क्या होगी कीमत
विराट-अनुष्का की शादी जिस रिजॉर्ट में हुई उसे सजाने-संवारने की जिम्मेदारी लखनऊ की रहने वाली डिजाइनर देविका नारायण ने संभाली थी। इतना ही नहीं उनके पति ने इस समारोह की तस्वीरें अपने कैमरे में उतारीं। उनके पति जोसेफ राधिका फोटोग्राफर हैं जिन्होंने अनुष्का और विराट के जीवन के शानदार पलों को अपने कैमरे में उतारा।