ये है 2 हजार से भी सस्ते स्मार्टफोन्स

बहुत जल्द रिलायंस जियो 2000 से भी कम के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। लेकिन ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स अभी मार्केट में उपलब्ध हैं। जानिए कौन से हैं ये फोन।

ये है 2 हजार से भी सस्ते स्मार्टफोन्स

 Panasonic T35
इसमें 4 इंच की डिस्प्ले और 4GB इंटरनल स्टोरेज मेमोरी है। 1.2 GHz प्रोसेसर से लैस 512 MB रैम वाला यह  स्मार्टफोन 2 हजार से भी कम कीमत में आता है। 
 Intex Aqua G2
इंटेक्स के इस फोन की मेमोरी 32 GB तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें 2.8 इंच की QVGA डिस्प्ले है। 256 MB की रैम है। फोन की कीमत 1950 रुपये है।
 
 Zen Ultrafone 109
एंड्रॉयड जेली बीन पर काम करने वाला यह फोन 1GHz सिंगल कोर प्रोसेसर से लैस है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन में 256MB रैम है और बैटरी की क्षमता 1200 mAh है। इतने फीचर्स के बावजूद यह सिर्फ 1780 रुपये का है। 
 Karbonn A108

कार्बन अल्ट्राफोन 109 से थोड़ा बेहतर नजर आता है। फोन में 3.5 इंच की HVGA डिस्प्ले है। रैम 512MB की है। साथ ही बैटरी की क्षमता भी 1300 mAh है। फोन की कीमत 1960 रुपये है। 

 

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com