घूमना फिरना किसे पसंद नहीं होता? और अगर बात हो घूमने की तो ऐसी जगह मिल जाये जहाँ सिर्फ शांति नहीं वाली दिल को लुभाने वाले नज़ारें हों तो कहना ही क्या. और अगर आपका पार्टनर साथ हो तो इन जगह की खूबसूरती और बढ़ जाती है. अपने पार्टनर को अगर सबसे रोमांटिक जगह पर ले कर जाना चाहते हैं तो इन जगहों से अच्छा विकल्प आपको नहीं मिल सकता. अपने पार्टनर को यहाँ घुमाने ले जानिये और कह दीजिये अपने दिल की बात इससे आपके पार्टनर की खुशियां दोगुनी हो जायेगी. आज हम आपको ऐसी 10 जगह के नाम बताने जा रहे हैं जहां आप अपने प्यार को एक अलग अहसास दे पायेगें…ये है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर, जानिए इसकी खासीयत के बारे में…
1 – लंदन, ग्रेट ब्रिटेन (London, Great Britain)
2 – शुनब्रुन्न पैलेस, विएना, ऑस्ट्रिया (belvedere palace, vienna Austria)
3 – आगरा, इंडिया (Agra, India)
4 – पेरिस, फ्रांस (Paris, France)
5 – वेरोना, इटली (Verona, Italy)
6 – ऑस्ट्रेलिया-द वाइटसनडेज (Australia the whitsundays)
7- वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा (Vancouver, Canada)
8 – अल्हाम्ब्रा, ग्रेनाडा, स्पेन (Alhambra Granada, Spain)
9 – बुर्बों स्ट्रीट, न्यू ओरलियन्स, यूएसए (Ryu bourbon street, New orleans, America)
10 – सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया (San Francisco, Kalifornia)
इन जगह अपनी छुट्टियां बिताने पर आप एक दम तरोताज़ा महसूस करेंगे और अपने पार्टनर को इन जगह की सैर कराने ले जायेगे तो यह उनके लिए सबसे ज्यादा स्पेशल गिफ्ट होगा.