'यॉर्कर मैन' मलिंगा की श्रीलंका टीम में वापसी, एशिया कप में खेलेंगे

‘यॉर्कर मैन’ मलिंगा की श्रीलंका टीम में वापसी, एशिया कप में खेलेंगे

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने एशिया कप क्रिकेट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.'यॉर्कर मैन' मलिंगा की श्रीलंका टीम में वापसी, एशिया कप में खेलेंगे

बार-बार चोटिल होने वाले 35 साल के इस गेंदबाज की लगभग एक साल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हो रही है. उन्होंने पिछले साल सितंबर में भारत के खिलाफ अपना पिछला वनडे मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने 35 रन देकर एक विकेट लिया था.

मलिंगा के नाम वनडे में 301 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 90 विकेट हैं.

टीम-

एंजेलो मैथ्‍यूज (कप्‍तान), कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल, धनुष्‍का गुणाथिलका, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, धनंजय डि सिल्‍वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कासुन रजिता, सुरंगा लकमल, दुष्‍मांथा चमीरा और लसिथ मलिंगा.

भारत ने 2016 में मेजबान बांग्लादेश को हराकर पिछला एशिया कप क्रिकेट (टी-20) जीता था. भारत अब तक सर्वाधिक 6 बार एशिया कप क्रिकेट का चैंपियन रहा है.

1984 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के पांच खिताब श्रीलंका ने जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को दो बार चैंपियन बनने में कामयाबी मिली है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com