लखनऊ: यूपी में गरीबों के विकास के लिए जल्द ही योगी सरकार कई अहम फैसले करने वाली है। अभी योगी सरकार राज्य के गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देने के साथ ही उन्हें रियायती दर पर बिजली मुहैया कराने की बात कही है।
निम्न मध्यम वर्गीय परिवार किस्तों पर भुगतान कर बिजली का कनेक्शन हासिल कर सकेंगे। भाजपा के चुनावी वादे संकल्प पत्र को अमली जामा पहनाने के लिए ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने कवायद शुरू कर दी है। पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक विशाल चौहान ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया है कि सभी गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों को एक से दो किलोवाट विद्युत भार के कनेक्शन को भी किस्तों में भुगतान पर देने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में प्रतिमाह 100 रुपये के भुगतान पर बिजली का कनेक्शन लिया जा सकेगा। सूत्रों के मुताबिक सभी गरीब घरों को 100 यूनिट तक तीन रुपये प्रति यूनिट की रियायती दर पर बिजली मुहैया कराने के संबंध में कारपोरेशन प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रबंधन द्वारा जल्द ही इस संबंध में विद्युत नियामक आयोग में अलग से प्रस्ताव दाखिल करने की तैयारी है। आयोग की हरी झंडी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।