नई दिल्ली। पीएम मोदी का योगी को सीएम बनाने का फैसला रंग लाया है। लेकिन मोदी के करीबी और सच्चे भक्तों में कुछ निराशा का माहौल है। कारण यह है कि जब से योगी ने यूपी की कमान संभाली है तब से वे ऐसा लाइम लाइट में आए हैं कि मोदी को भूल जनता और मीडिया योगी-योगी कर रहा है।

अब इसका परिणाम यह है कि मोदी के चहेते भक्तों ने इसपर चिंतन शुरू कर दिया है। चिंतन और किसी बात का नहीं, बल्कि इस बात का कि मोदी की छवि विश्व स्तर पर प्रखर हो। यही वजह है कि अब एक नया युग शुरू हो रहा है। जिसमें देश में योगी और विश्व में मोदी का प्ररचम लहराएगा। इसके लिए उनके शुभचिंतकों ने काम भी शुरू कर दिया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features