नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए नैशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि वह हर मस्जिद के भीतर मंदिर बनवाने में सक्षम हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि योगी में पूरे देश में अराजकता फैलाने की क्षमता है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘बीजेपी ने जिस चीफ मिनिस्टर को चुना है, वह उसकी बातों के अनुकूल नहीं है। योगी आदित्यनाथ ऐसे शख्स है, जो किसी भी मस्जिद के भीतर मंदिर बनवा सकते हैं। वह देश को कभी एक नहीं करने वाले लेकिन जल्दी ही तोड़ जरूर सकते हैं। फिर आखिर जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने उनसे हाथ क्यों मिलाया है।’
घाटी में जारी हिंसा को लेकर अब्दुल्ला ने कहा कि इसके लिए पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। महबूबा मुफ्ती स्थितियों में सुधार करने की बजाय बीजेपी के साथ अपनी दोस्ती को मजबूत करने के काम में जुटी हैं। अब्दुल्ला ने कहा, ‘कश्मीरियों ने 2016 में जो झेला और अब जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, वह समझ और अभिव्यक्ति के दायरे से परे है। पीडीपी ने कश्मीरी युवाओं के सामने दीवार खड़ी कर दी है और उन्हें शांति और सम्मान से जीने के अवसर नहीं दिए जा रहे हैं।’
योगी के खौफ में मुस्लिम, हर मस्जिद के अंदर मंदिर बनवाएंगे आदित्यनाथ
अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी की जनविरोधी नीतियों के चलते कश्मीर में अशांति की स्थिति है। ऐसे हालात हैं, जिनमें भय और उत्पीड़न के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। पूर्व सीएम ने कहा, ‘कश्मीर घाटी की स्थिति बेहद चिंताजनक है। घाटी के लोग अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं, आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप पड़ चुकी हैं। सरकार की असंवेदनशीलता के चलते लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी पैदा हुई है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features