प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बजट पर अब भाजपा अपना काम शुरू करने जा रही है। उसने बजट के सरोकारों के साथ मिशन 2019 की तैयारी का खाका खींचना शुरू कर दिया है। योजना बजट के कामों को लोगों तक पहुंचाने के लिए हर घर तक जाने की है। एक पदाधिकारी को दो जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बजट की बारीकियां तथा एजेंडे के हिस्से पर फोकस की बात लोगों के दिमाग में बैठे, इसके लिए पार्टी के प्रमुख लोगों की टीम मॉनिटरिंग भी करेगी। बड़ी खबर: PNB घोटाले की जांच के लिए JPC पर विपक्षी एकता तय करेगी मोदी सरकार की सांसत
बड़ी खबर: PNB घोटाले की जांच के लिए JPC पर विपक्षी एकता तय करेगी मोदी सरकार की सांसत
 बड़ी खबर: PNB घोटाले की जांच के लिए JPC पर विपक्षी एकता तय करेगी मोदी सरकार की सांसत
बड़ी खबर: PNB घोटाले की जांच के लिए JPC पर विपक्षी एकता तय करेगी मोदी सरकार की सांसत18, 19 और 20 फरवरी को सभी जिलों में पार्टी पदाधिकारी उस जिले के ब्लॉक स्तर तक प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिला मुख्यालय पर बुलाकर उन्हें मोदी और योगी सरकार के बजट की खूबियां बताएंगे। इसके बाद जिलों के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं को अलग-अलग मंडल की जिम्मेदारी सौंपकर वहां के प्रमुख कार्यकर्ताओं को इस अभियान में जुटाया जाएगा। वे लोगों को बजट से होने वाले लाभ समझाएंगे। बताएंगे कि मोदी व योगी के बजट का मकसद गांवों के विकास के साथ किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान तलाशना व रोजगार के अवसर पैदा करना है।
किसे कहां की जिम्मेदारी
दयाशंकर सिंह को कुशीनगर व बस्ती, अशोक कटारिया को बरेली, विजय बहादुर पाठक को सीतापुर व हमीरपुर, पंकज सिंह को बाराबंकी व बुलंदशहर, धर्मवीर प्रजापति को हाथरस, विद्यासागर सोनकर को सुल्तानपुर व प्रतापगढ़, कौशल किशोर को शाहजहांपुर, बीएल वर्मा को पीलीभीत व आगरा, शिवनाथ यादव को जौनपुर, रंजना उपाध्याय को जालौन, संतोष सिंह को उन्नाव तथा सलिल विश्नोई को इटावा व झांसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					