NEW DELHI: योगी की मंत्री गुलाब देवी सोमवार को राजधानी में एक सम्मान समारोह में पहुंची। उन्होंने बोतल के पानी को चुल्लू से पिया। मंत्री का यह अंदाज देख वहां मौजूद लोगों ने कहा कि क्या सिंपल है बाबा के मंत्री।यह भी पढ़े:> खबरदार: CM योगी के खिलाफ कोई पोस्ट डाली तो होगा ये…
बता दें, संगीत नाटक अकादमी में धोबी समाज के समस्त विधायक एवं सांसदों का सामना समारोह आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में मंत्री गुलाब देवी पहुंची थी। उनके साथ उनके पिता भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान मंत्री अपने पिता का ख्याल रखती भी नजर आईं। संभल की चंदौसी सीट से जीतने वाली गुलाब देवी को योगी ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था।