लखनऊ: यूपी में योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद से उत्तर प्रदेश की कार्यप्रणाली तो बदलती नजर आ ही रही है, साथ ही उनके संगठन हिन्दू युवा वाहिनी का कद भी काफी ऊपर उठता नजर आ रहा है। दरअसल, योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उनके संगठन से जुड़ने की इच्छा रखने वालों की तादात में तेजी से बढ़ोत्तरी होती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि अब इस संगठन से जुड़ने के लिए लोग प्रतिदिन हजारों की संख्या में आवेदन कर रहे हैं।
यूपी में “योगी राज” के 15 दिन हुये पूरे! जाने योगी के अबतक के सबसे बड़े फैसले…
हिन्दू युवा वाहिनी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पहले जहां इस संगठन से जुड़ने के लिए रोजाना 500-1000 आवेदन आते थे, वहीं अब इसकि संख्या में लगभग 5 से 10 गुना बढ़ोत्तरी हो गई है। अब रोजाना संगठ से जुड़ने के लिए प्राप्त हो रहे आवेदनों की संख्या लगभग 5000 के करीब पहुंच जाती है।
हिन्दू युवा वाहिनी की सदस्यता लेने के लिए जारी दिशा-निर्देश
उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू युवा वाहिनी संगठन की नींव वर्ष 2002 में रखी थी। अभी तक हिन्दू युवा वाहिनी का सदस्य बनने के लिए कोई नियम या कानून नहीं थे, हालांकि अब इसका सदस्य बनने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
नए दिशा-निर्देश के मुताबिक पहले उम्मीदवार के बैकग्राउंड को चेक और वैरिफाई किया जाएगा कि क्या उसका किसी राजनीतिक पार्टी की ओर झुकाव तो नहीं, फिर उम्मीदवार को एक साल की जांच प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।