आपको पता है योगी आदित्यनाथ जानवरों से बेहद प्यार करते हैं। इंटरनेट पर उनकी कई तस्वीरें हैं जो उनके पशुप्रेम को दर्शाती हैं। कालू योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता है। कालू जब छोटा सा था तब योगी ने उसे गली से उठाकर अपनी गोद में बैठाया।
बड़ी ख़बर: पीएम मोदी ने रचा एक और नया इतिहास, पूरी दुनिया ने छाया मोदी मोदी
आज वही कालू सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रहेगा। कालू को दूध से अधिक पनीर पसंद है। विनय का कहना है कि कालू को अगर दिन में एक बार पनीर न मिले तो हंगामा कर देता है। उसे दूध और पनीर सामने रख दिया जाए तो वह पनीर का चयन करेगा।
हुआ बड़ा ख़ुलासा: गांधी जी ने नहीं मनाया था आजादी का जश्न, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरक्षनाथ मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या पूरी तरह से बदल चुकी है। गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में उनका आवागमन भी कम हो गया है।
आभी-अभी: जनधन खातों में पीएम मोदी ने दी पहली सौगात, साथ ही रख दी भविष्य की नींव
ऐसे में गोरक्षनाथ मंदिर के वह तमाम जानवर, जिन्हें योगी आदित्यनाथ बहुत दुलार करते हैं, खुद को अकेला महसूस करने लगे हैं। इसका सॉल्यूशन यह निकाला गया है कि गोरखपुर से उनकी प्रिय दो गायें, पालतू बिल्ली और डॉग कालू को लखनऊ ले जाने की तैयारी होने लगी है। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ मंदिर में अपनी दिनचर्या की शुरुआत गौशाला से ही करते रहे हैं।