योगी सरकार आज शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में 3.70 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश करेगी. ये अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा. योगी सरकार का पहला बजट आज वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल विधानसभा के दोनों सदनों में पेश करेंगे. उम्मीदों के मुताबिक सरकार का यह बजट दीनदयाल उपाध्याय के सपनों का बजट होगा. माना जा रहा है कि पहले बजट में सरकार का पूरा फोकस कर्ज माफी शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क पर होगा.
विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित की ओर से मंजूर कार्यक्रम के मुताबिक 11 से 28 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी. विपक्ष के तल्ख तेवर ये बतलाने को काफी है कि इस बार विधानसभा सत्र हंगामेदार हो सकता है.
ये होंगे इस बजट के मुख्य आकर्षण
– प्रदेश के 87 लाख किसानों के लिए 36 हजार करोड़ कर्ज माफी के लिए रखे जाएंगे.
– 34 हजार करोड़ सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरा करने के लिए होगा.
– किफायत पर सरकार का पूरा जोर होगा और कई योजनाएं या तो बंद कर दी जाएंगी या फिर नए नाम से चलेंगी.
– करीब दर्जनभर नई योजनाओं के नए नाम के साथ शुरू होने की उम्मीद है.
– योगी सरकार 5 रुपए में भरपेट खाने के अन्नपूर्णा योजना को भी लाएगी.
– समाजवादी सरकार की पेंशन योजना , आवास योजना सहित कई योजनाओं की जगह नए नाम से योजनाएं आ सकती है.