लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। आज यानी मंगलवार को सीएम योगी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में किसानों को निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने का फैसला लिया गया है।
वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में 14.73 लाख और शहरी क्षेत्रों में 5188 नलकूप हैं। इस फैसले से करीब डेढ़ करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों को एक अप्रैल, 2023 से कोई बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले के बकाया बिल पर ब्याज रहित भुगतान की सुविधा होगी।
किसानों को मुआवजे के लिए 23 करोड़ की मंजूरी
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features