योगी(Yogi) सरकार आज इलाहाबाद(Allahabad) हाईकोर्ट(High Court) के खिलाफ जाएगी सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)
इलाहाबाद(Allahabad) हाईकोर्ट(High Court) के आदेश के खिलाफ योगी(Yogi) सरकार आज सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में करेगी अपील । इलाहाबाद (Allahabad) हाईकोर्ट(High Court) ने लखनऊ(Lucknow) में लगे 57 उपद्रवियों के पोस्टर हटाने के लिए आदेश दिये थे। सरकार ने पोस्टर नहीं हटाया है।
इलाहाबाद(Allahabad) हाईकोर्ट(High Court) से
16 मार्च तक योगी(Yogi) सरकार को इलाहाबाद(Allahabad) हाईकोर्ट(High Court) में लखनऊ (Lucknow) पोस्टर पर जवाब देना था। योगी(Yogi) सरकार ने लखनऊ (Lucknow) में हिंसा के आरोपियों का पोस्टर ना हटाने का फैसला लिया है।
सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) तक
आज दोपहर में सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में योगी(Yogi) सरकार के अधिवक्ता सरकार की तरफ से इलाहाबाद(Allahabad) हाईकोर्ट(High Court) के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल करेंगे।
लखनऊ (Lucknow) में योगी(Yogi) सरकार द्वारा 19 दिसंबर को 2019 को हिंसा करने वाले 57 उपद्रवियों की तस्वीरें कई पर लगी है चौराहों पर लगाई गयी थीं। इनसे 1 करोड़ 55 लाख की वसूली आदेश का हुआ है।