लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फैसला लेने के मामले में पीएम मोदी से भी दो कदम आगे नजर आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने देश में 1 मई से लाल बत्ती पर पाबंदी लगा दी है। लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसे आज (21 अप्रैल) से ही लागू करने जा रह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सदस्यों ने वीआईपी कल्चर समाप्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार से लाल बत्ती वाली गाड़ियों में न चलने का निर्णय लिया है।हालांकि यह फैसला फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पुलिस वाहनों और आर्मी के गाड़ियों पर लागू नहीं होगा।यह निर्णय गुरुवार को शास्त्री भवन में हुए समीक्षा भवन में लिया गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल और नीली बत्ती के प्रयोग को समाप्त करने का फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। सरकार ने 21 अप्रैल से सूबे में लाल बत्ती परम्परा को समाप्त करने की अपेक्षा की है। यह फैसला जरुरी सेवाओं जैसे फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, आर्मी और पुलिस वाहनों में लागू नहीं होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features