यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआती दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया, लेकिन अब फिल्म धीमी गति से आगे बढ़ रही है। इसकी वजह हालिया फिल्में ‘शैतान’ (Shaitaan) और ‘योद्धा’ (Yadha) हैं।
आर्टिकल 370 का योद्धा और शैतान से मुकाबला
आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी ‘आर्टिकल 370’ 22 फरवरी को थिएटर्स में आई थी। 17 दिन तक फिल्म ने अच्छा कारोबार किया, लेकिन 8 मार्च को आई ‘शैतान’ ने यामी गौतम की फिल्म का खेल बिगाड़ दिया। अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म की वजह से तो यामी गौतम की फिल्म कम कमा ही रही थी, अब मार्केट में ‘योद्धा’ भी आ गया है। ऐसे में ‘आर्टिकल 370’ की हालत और भी खराब हो गई है।
आर्टिकल 370 का बिजनेस
‘आर्टिकल 370’ को बॉक्स ऑफिस पर 22 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है। फिल्म की कमाई में 22वें दिन गिरावट आई है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को फिल्म ने 20 लाख रुपये कम कमाया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, यामी गौतम की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 65 लाख रुपये का बिजनेस किया है। कुल कमाई करीब 70 करोड़ हो गई है।
आर्टिकल 370 की कहानी
आदित्य धर निर्मित ‘आर्टिकल 370’ जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार ने गुपचुप तरीके से आर्टिकल 370 को हटाने की योजना बनाई थी और फिर 2019 में इसे लागू किया था। इस फिल्म पर विवाद भी हुआ, लेकिन कमाई पर खास असर नहीं रहा था। फिल्म में प्रियमणि, यामी गौतम और अरुण गोविल ने मुख्य भूमिका निभाई है।