मुंबई: सनी लियोनी के फैंस के लिए खुशी की खबर है. सनी की रईस में धमाकेदार परफॉरमेंस को फैंस अभी भी नहीं भूले हैं. सनी ने बॉलीवुड फिल्मों में तो जमकर ठुमके लगाए हैं. अब वह साउथ की फिल्म पीएसवी गरुड़ा वेगा में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की कुछ सामने आई हैं. इन तस्वीरों में सनी खूबसूरत लगने के साथ हॉट लग रही हैं.
यह भी पढ़े:> दिल्ली में होने वाली बैठक में ममता बनर्जी ने का किया बहिष्कार
सनी ने साउथ फिल्म पीएसवी गरुड़ा वेगा में अपनी खूबसूरत अदाओं से सबको घायल करने की तैयारी में हैं. सनी आइटम नंबर में नजर आने वाली हैं.
सनी ने अपने सोशल मीडिया पर सेट की तस्वीर को साझा किया है. इस गाने के सेट को मुबंई के फिल्म सिटी में बनाया गया. इस गाने में सनी के साथ 50 डांसर और भी हैं. इस गाने को प्रभुदेवा के भाई विष्णुदेवा ने कोरियोग्राफ किया है. सनी के लुक को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह एक बार फिर से धमाका करने की तैयारी में हैं.
इस फिल्म के डायरेक्टर प्रवीन सत्तूरु ने किया है. इस फिल्म के जरिए राजशेखर एक बार फिर से लौट फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में राजशेखर एक पुलिस ऑफिसर की किरदार में हैं. इस फिल्म में पूजा कुमार, श्रद्धा दास और अदिथ अरुण भी हैं.
सनी के अगले डांस नम्बर की झलक को आप नीचे देख सकते है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features