
‘काबिल’ की स्क्रीनिंग के बाद जब राकेश रोशन से पूछा गया कि क्या वो फिल्म ‘रईस’ देखेंगे। इस पर राकेश रोशन ने कहा नहीं मैं ‘रईस’ से अच्छा दो बार ‘काबिल’ देखना पसंद करूंगा। इसका मतलब साफ है कि वो रईस से ज्यादा अच्छी फिल्म काबिल को मान रहे हैं।
अपराधी और पुलिस की भिड़ंत है ‘रईस’
रोमांटिक थ्रिलर ‘काबिल’ में ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस यामी गौतम नेत्रहीन जोड़े की भूमिका में हैं। फिल्म रिलीज से पहले भी ऋतिक ने ‘रईस’ के लिए एक ट्वीट कर कहा, ‘डियर शाहरुख, आज आपको एक टीचर होने के नाते मुझ जैसे स्टूडेंट पर गर्व होगा।’
शाहरुख खान और कंगना की विदेशी कमाई पर अब सरकार की पैनी नजर
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features