
तिरंगे के रंग से रोशन हुआ Google, सारा जहां बोल रहा… ‘जय हिंद’
लोकसभा चुनाव के बाद ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हुईं कि मुझे उत्तर प्रदेश से राज्य सभा का सांसद बनना पड़ा। गोवा से कोई सीट रिक्त नहीं थी। केंद्र में मंत्री बनने की वजह से राज्यसभा में जाने की मजबूरी थी। परिकर ने कहा कि बतौर सांसद मैंने यूपी के लिए बहुत कुछ किया है, आगे भी करता रहूंगा।
पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, कहा…
आम आदमी पार्टी में अधिकांश लोग भ्रष्टाचारी हैं। केजरीवाल ने गोवा में एक भी ठोस मामला नहीं बताया जिसमें भ्रष्टाचार हुआ हो। यहां की राजनीति में केजरीवाल का कोई प्रभाव नहीं। यहां की राजनीति दिल्ली सरीखे नहीं है। यहां पैर जमाने में समय लगता है।
वहीं संघ से बगावत कर सूबे में राजनीतिक का झंडा बुलंद कर रहे वेलिंकर पर टिप्पणी से परिकर ने दूरी बरती। परिकर ने कहा कि चुनाव के परिणाम बताएंगे। उन्होंने कहा कि गोवा में विकास का मुद्दा काम कर रहा है। विकास की वजह से जनता का विश्वास हमारे ऊपर है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features