साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत के लिए उनके फैंस कुछ भी करने को तैयार होते हैं. उनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को धमकी दी है. मुंबई के डॉन के बेटे सुंदर शेखर ने रजनीकांत को जान से मार देने की धमकी दी है.ये भी पढ़े: अभी-अभी: मसूर बॉलीवुड अभिनेता शूटिंग के दौरान ट्रेन से गिरे, हुई मो…देखे वीडियो
रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म गॉड फादर में देश के पहले डॉन हाजी मस्तान की कहानी पर बेस्ड है. अजय देवगन की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के वक्त भी सुंदर शेखर ने काफी बवाल किया था. सुंदर हाजी के मुंहबोले बेटे हैं.
सुंदर शेखर ने कहा, ”हाजी मस्तान के ऊपर फिल्म बना रहे हैं तो ठीक है. लेकिन अगर उन्होंने हाजी मस्तान को नेगेटिव रोल में दिखाया तो रजनीकांत को नहीं छोड़ेंगे.’
सुंदर ने एक नोटिस भेजकर रजनीकांत तक ये मैसेज पहुंचाया गया. इसमें लिखा गया है कि आप हाजी मस्तान पर गॉडफादर फिल्म बना रहे हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इस फिल्म के जरिए आप उनकी छवि खराब ना करें. हाजी मस्तान को लोग अंडरवर्ल्ड डॉन और स्मगलर की तरह ही जानते हैं लेकिन यह सही नहीं है.