साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म काला का टीज़र सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है. हर कोई इस टीज़र की तारीफ कर रहा है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर काला टीज़र के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का एक फैन मेड टीज़र बनाया गया है. इसमें धोनी को रजनी अवतार में दिखाया गया है. ये टीज़र सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Tatoo: विराट के शरीर पर 10 टैटू, बनाया अपने नाम नया रिकार्ड!
धोनी पर बनाए गए इस टीज़र में पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव , प्रियंका चोपड़ा को भी दिखाया गया है. इस दौरान धोनी के अलग-अलग फुटेज को दिखाया गया है. वीडियो को इस प्रकार से एडिट किया गया है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि डायलॉग इन्हीं खिलाड़ियों के द्वारा ही बोले गए हैं.
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी भी रजनीकांत की तरह ही दक्षिण में काफी फेमस हैं. धोनी ने करीब 8 साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है, इस बार फिर वो सीएसके की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. धोनी को चेन्नई में ‘थाला’ कहा जाता है तो वहीं रजनीकांत को ‘थलाइवा’ कहा जाता है.
गौरतलब है कि रजनीकांत की फिल्म काला के टीज़र रिलीज़ को कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद उनके सम्मान में इसे एक दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था. दो मार्च यानी शुक्रवार को ये रिलीज हुआ था. ये फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होनी है.
बता दें कि रजनी की इस एक्शन फिल्म का क्लाइमैक्स सीन पहले लीक हो चुका है. इसमें वे फाइटिंग सीन कर रहे हैं. रजनी इसमें एक डॉन की भूमिका निभा रहे हैं. वे दक्षिण से आए एक डॉन के रोल में हैं. टीजर में नाना पाटेकर भी नजर आए. ये फिल्म तमिल भाषा में है.