रटौल के एक छात्र ने नीट परीक्षा पास कर 7221 रैंक हासिल की

नीट यूजी परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं।

रटौल के एक छात्र साकिब ने नीट परीक्षा पास कर 7221 रैंक हासिल की है। इसके बाद गांव में खुशी की लहर है। परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

रटौल निवासी असलम चौधरी का सपना डाक्टर बनने का था लेकिन पैसे के अभाव के चलते वह डाक्टर नहीं बन पाया था। अपने सपनों को साकार करने के लिए उसने अपने पुत्र साकिब असलम को नीट की कोचिंग दिलाई और खुद मिठाई की दुकान चलाई। साकिब असलम ने पिता के सपनों को साकार करते हुए देश में नीट परीक्षा पास कर 7221वीं रैंक हासिल की और परिवार और गांव का नाम रोशन किया।

नीट यूजी परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं। पहली चार रैंक हासिल करने वाले सभी स्टूडेंट्स के 99.99  परसेंटाइल (715 मार्क्स) हैं। इनके बीच रैंक का निर्धारण टाइ ब्रेकिंग फॉर्मूले से हुआ। परीक्षा पास करने वाले 9,93,069 स्टूडेंट्स में से 2,82,184 अनारक्षित वर्ग के हैं। 447753 ओबीसी, 131767 एससी, 47295 एसटी और 84070 EWS कैटेगरी के हैं। 2,717 उम्मीदवार दिव्यांग वर्ग से हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com