जाने-माने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक तो अपको याद ही होगी, जिसमें विक्की कौशल ने कमाल दिखाया था। आदित्य ने हिंदी सिनेमा में इस फिल्म के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था। अब एक बार फिर डायरेक्टर पर्दे पर कमाल करने जा रहे हैं। एक बार फिर वह कुछ ऐसी ही कहानी लेकर फैंस के बीच लौट रहे हैं, जिसमें इस बार रणवीर सिंह नजर आएंगे।