टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अंजिक्य रहाणे को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। जाफर का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को रहाणे की जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल करने की आवश्यकता है।
दक्षिण अफ्रीका की पिच को लेकर मोहम्मद शमी ने बोल दी इतनी बड़ी बात…
39 वर्षीय जाफर ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में हुए सीरीज में रहाणे का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। जिसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैचों में शामिल नहीं किया गया। हालांकि, रहाणे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में ना खिलाने को लेकर क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी।
जाफर ने कहा, ‘हम केप टाउन टेस्ट को गंवा दिया, लेकिन मुझे लगता है कि इस टीम में वापसी की गुणवत्ता है, बशर्ते हम इसका संयोजन सही तरीके से करें। अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है और हमें टीम में उनके स्थान पर किसी एक को रखना होगा। पुजारा और रहाणे हमारी टीम की रीढ़ हैं और उन्हें लगातार समर्थन करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि इस टीम में उपमहाद्वीप के बाहर मैच जीतने के लिए सभी प्रयासों को शामिल किया गया है।’
इस दौरान जाफर ने दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी सराहना करते हुए कहा कि वह टीम के लिए एक संभावना बन सकता है। उन्होंने कहा, ‘भारत में, क्रिकेट एक धर्म है, लेकिन दिल्ली तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के बारे में किसी को बहुत कुछ पता नहीं है, जो मेरे मुताबिक इंटरनेशल क्रिकेट के लिए तैयार हैं।’ आगे उन्होंने कहा, ‘उन्हें उच्च गुणवत्ता वाले बल्लेबाजों को परेशान करने की गति और सटीकता उनमें है, लेकिन इसके बावजूद कोई भी उसके बारे में नहीं जानता।’
बता दें कि रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सैनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 79 रन देकर 7 विकेट झटके थे। इसकी बदौलत दिल्ली ने बंगाल को एक पारी और 26 रन से करारी शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने सात मैचों में 29 विकेट हासिल किए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features