राखी त्‍योहार को लेकर उत्‍तर प्रदेश, बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ को कम करने लिए रेलवे ने की ये व्‍यवस्‍था

लंबी दूरी तय करने वाली करीब सभी स्पेशल ट्रेनों में पिछले महीने से ही वेटिंग के हालात हैं। राखी त्योहार में उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों को जाने के लिए ट्रेनों में मारामारी चल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन लगातार विभिन्न रूट पर दौड़ रही स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ रहा है। इससे यात्रियों को काफी हद तक कंफर्म बर्थ मिल जा रही है। यात्रियों को सुविधा के लिए दुर्ग-उधमपुर स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोचों की सुविधा दी गई है। इसी तरह कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए पुरी- ऋषिकेश स्पेशल, वलसाड-पुरी, ओखा-हावड़ा स्पेशल, पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल आदि में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े गए हैं।

रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन लगातार विभिन्न रूट वाली स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़ रहा है। यात्रियों को सुविधा देने के लिए दुर्ग-उधमपुर स्पेशल की दोनों रूट की ट्रेन में अतिरिक्त काेच की सुविधा दी गई है। दुर्ग से चार, 18,25 अगस्त को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थाई रूप से दी गई है। इसी तरह कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए पुरी-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल में एक अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई। यह सुविधा पुरी-योगनगरी ऋषिकेश में पुरी से शुरू हो गई है। योगनगरी ऋषिकेश-पुरी में ऋषिकेश से चार अगस्त से स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।इसके अलावा कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से सात अगस्त और कोचुवेली से 12 अगस्त को उपलब्ध कराई गई है। जबकि कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से चार अगस्त और अमृतसर से छह अगस्त से शुरू की गई है। अन्य ट्रेनों में भी एक्सट्रा कोच जोड़े जाएंगे।

रेलवे प्रशासन ने तीन जोड़ी ट्रेनों में एक्सट्रा कोच जोड़ने का फैसला लिया है। रायपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वलसाड-पुरी स्पेशल में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी गई है। ओखा-हावड़ा स्पेशल में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा गए है। इसी तरह पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा पोरबंदर से दी जा रही है।

दो दुरंतो में हफ्तेभर मिली सुविधा

हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और हावड़ा से पुणे के बीच दो दुरंतो का परिचालन किया जा रहा है। मुंबई तक जाने वाली दुरंतो हफ्ते में चार दिन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार को चल रही है। इसी तरह पुणे जाने वाली स्पेशल दुरंतो प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को चल रही है। ऐसे में पूरे हफ्ते इस प्रीमियम ट्रेन की सुविधा यात्रियों मिलने लगी है। दोनों ही ट्रेनों का समय रायपुर में एक ही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com