राखी ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने 2 पीस पहना हुआ है और वो ‘दिलबर मेरे कब तक मुझे’ पर डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। उनकी ये ड्रेस काफी सिडक्टिव है। राखी के फैंस ने उनकी ड्रेस पर उन्हें जमकर लताड़ा है।
सनी लियोन का नाम लेकर छात्राओ के साथ करता था घिनौना काम, कहता सेक्स टॉय का इस्तेमाल करो
वहीं सनी लियोन के एक फैन ने राखी की ड्रेस को वाहियात बताया। बता दें कि राखी हमेशा अपनी तुलना सनी लियोन से करती हैं। साथ ही उन्हें बार-बार याद दिलाती हैं कि वो पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आई हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 से चार सीन हटाएंगे निर्माता