बॉलीवुड और थिएटर के दिग्गज एक्टर शशि कपूर का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने 79 साल की उम्र अंतिम सांस ली. शशि कपूर के निधन की खबर मिलते ही सेलेब्स ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मंगलवार सुबह 10.30 बजे कोकिला बेन अस्पताल से उनकी अंतिम यात्रा निकली. इस दौरान रिश्तेदार और परिवार के लोग मौजूद थे.अभी-अभी :इस बालीवुड एक्टर का हुआ निधन, चारों तरफ शोक की लहर
शशि कपूर का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
शशि कपूर का पार्थिव शरीर सांताक्रूज के श्मशान घाट पहुंच चुका है. थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे ‘जानकी कुटीर’ ले जाया गया.
नसीरुद्दीन शाह, अनिल कपूर, संजय दत्त, राकेश ओम प्रकाश मेहरा जैसे बॉलीवुड सेलेब्स जानकी कुटीर पहुंचे और शशि के पार्थिव का अंतिम दर्शन किया.