गृहमंत्री ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी यह आग इतनी भयंकर थी कि इसने जल्द ही 300 से अधिक दुकानों को अपनी जद में ले लिया. पाकिस्तान के गृहमंत्री राना सनाउल्ला ने इस घटना पर संज्ञान लते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. साथ में डिप्टी कमिश्नर से बचाव अभियान की निगरानी रखने को कहा है.اسلام آباد اتوار بازار میں لگنے والی آگ کا نوٹس لیتے ہوئے ڈی سی اسلام آباد کو خود موقع پر ریسکیو آپریشن کو مانیٹر کرنے کی ہدایت کر دی ہے؛ آگ بجھانے کیلیے تمام وسائل استعمال کیے جائیں۔ ضلعی انتظامیہ اسلام آباد سے آگ واقعے کی رپورٹ بھی طلب کر لی گئی ہے۔
— Rana SanaUllah Khan (@RanaSanaullahPK) December 7, 2022
पुलिस ने बाजार की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है. इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर नागरिकों से बचाव अभियान में मदद करने को कहा है. बाजार में आग लगने का लंबा इतिहास यह बाजार शहर के जी-9 इलाके में है और इसका आग लगने का लंबा इतिहास रहा है. अक्टूबर 2019 में भी इसी बाजार में आग लगी थी. उस समय आग में 300 से अधिक स्टॉल जलकर खाक हो गए थे. जुलाई 2018 में यहां आग लगने से 90 स्टॉल खाक हो गए थे. इससे पहले 2017 में भी बाजार के ई और एफ सेक्शन में आग लगी थी.Police Traffic Advisory!
— Islamabad Police (@ICT_Police) December 7, 2022
Due to fire incident in Weekly Bazar H-9, diversions placed for traffic at H-9/3 Service Road East.
Alternatively, traffic is diverted to 9th Avenue.
Please keep the adjacent part of Srinagar Highway free to cooperate with rescue departments.