राजधानी के कई इलाकों में नहीं होगी जलापूर्ति,पढ़े पूरी खबर

नांगलोई जल शोधक संयंत्र से जुड़े इलाकों में बृहस्पतिवार को पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। दरअसल मुनक नहर से संयंत्र में कच्चा पानी पहुंचाने वाली पाइप लाइन में कराला गांव में लीकेज हो गई है। इसे बृहस्पतिवार को सही किया जाएगा।

 

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार बृहस्पतिवार को नांगलोई व मुंडका के अलावा उनके आसपास की कालोनियों, हिरन कुदना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहोला, बक्करवाला, ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन व उसके आसपास बसी कालोनी, विकास नगर, उत्तम नगर, मटियाला क्षेत्र, हस्तसाल, दिचाऊं कलां, झाड़ौदा, मित्राऊं, गोपाल नगर, सैनिक एन्क्लेव, छावला, बडूसराय, दौलतपुर, हसनपुर, खड़खड़ी, झुलझुली, उजवा, रावता, समसपुर, जाफर पुर कलां, खेड़ा डाबर, मलिक पुर, मुंढेला खुर्द, मुंढ़ेला कलां, बाकरगढ़, काजीपुर, ईसापुर, ढांसा, शिकारपुर, घुमनहेड़ा, झटीकरा, राघोपुर आदि गांवों व काॅलोनियों में पानी नहीं आएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com