राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर हुई 0.12 फीसद, 285 मरीज हुए स्वस्थ

राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 0.12 फीसद हो गई है। इस वजह से रविवार को 89 नए मामले आए। पिछले 24 घंटे में 285 मरीज ठीक हुए। वहीं चार मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 1,568 रह गए हैं।

दिल्ली में अब तक 14,07,401 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कुल मौतों की संख्या बढ़कर 24,965 हो गई है। इससे पहले शनिवार को कोरोना के 85 नए मामले आए, जो इस साल अब तक सबसे कम है। इससे पहले 21 जून को 89 नए मामले आए थे। 158 मरीज ठीक हुए। वहीं नौ मरीजों की मौत हो गई।

दूसरी लहर में कोरोना के कुल आंकड़े

कुल मामले- 7,94,914

ठीक हुए मरीज- 7,81,070

मरीजों के ठीक होने की दर- 98.23 फीसद

मौत-14,0560

मृत्यु दर- 1.76 फीसद

सक्रिय मरीज- 1,568

कंटेनमेंट जोन- 2048

दिल्ली सरकार ने शनिवार को दो लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि तेजी से टीकाकरण कर संभावित तीसरी लहर से बचाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली में शनिवार को 2,05,170 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है। सिसोदिया ने कहा कि टीका लगवाने वालों में बड़ी तादाद में युवाओं की है। दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से जुलाई में 45 लाख खुराक की मांग की है। दिल्ली को शुक्रवार को कोवैक्सीन की 58 हजार और कोविशील्ड की 53 हजार खुराक मिली हैं। दिल्ली में अभी 8.39 लाख डोज उपलब्ध हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com