दिल्ली में आज फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज के लिए भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था। आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। साथ ही हल्की बारिश हो रही है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। कई इलाकों में तेज बारिश तो कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का कहना था आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इससे अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। गुरुवार के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन उसके मुताबिक बारिश नहीं हुई थी।