गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में हुए धमाके और लखनऊ में हुई आतंकी मुठभेड़ पर बयान दिया. लोकसभा में राजनाथ ने सैफुल्लाह के पिता की तारीफ़ करते हुए कहा, ‘पूरा सदन सैफुल्लाह के पिता के प्रति सहानुभूति व्यक्त करेगा और मैं भी करता हूँ.’
राजनाथ ने कहा कि सैफुल्लाह के पिता ने कहा है कि जो देश का न हुआ, वो मेरा क्या होगा. उन्हें अपने बेटे का मारा मुंह भी नहीं देखना है. राजनाथ ने कहा कि सैफुल्लाह के पिता ने यह प्रतिक्रिया अपने भटके हुए बेटे के प्रति कही है, लेकिन उनके दुख में हमारी सहानुभूति है.उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. केन्द्रीय एजेंसियों की मदद से आगे की जांच की जा रही है.