कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसी दूसरे के मुकाबले बहन प्रियंका गांधी पर ज्यादा भरोसा करते हैं। अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं किसी अन्य व्यक्ति के मुकाबले अपनी बहन पर सबसे अधिक भरोसा करता हूं। मैं तो चाहता था कि वह सक्रिय राजनीति में आएं, लेकिन कब और कैसे आएं, इसका फैसला उन्हें ही लेना है।’राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा और उन्हें किसानों के प्रति ‘असंवेदनशील’ बताया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने संघ से झूठ बोलने की ट्रेनिंग ली है। राहुल गांधी ने पीएम को सेल्फी लेने और झूठे वादे करने वाली मशीन बताया। राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में चुनाव से पहले माहौल को बिगाड़ने की कोशिश होगी क्योंकि बीजेपी और संघ मिलकर नफरत ही फैला सकते हैं।
प्रशांत किशोर पर राहुल गांधी ने की यह टिप्पणी
राहुल गांधी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया। राहुल ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती अप्रासंगिक हो जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के पास यूपी को बदलने की ताकत है। उन्होंने कहा, ‘अगर हम लोगों को भरोसा दिलाने में कामयाब रहे तो यूपी को इस दलदल से बाहर निकाला जा सकता है।’
राहुल गांधी ने प्रशांत किशोर की भूमिका पर कहा कि वह कांग्रेस के अभियान को चला रहे हैं और जरूरी इनपुट मुहैया करा रहे हैं। टिकट बांटने आदि की व्यवस्था कांग्रेस में पहले से स्थापित मानदंड़ों के आधार पर हो रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features