साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में राजनीति में एंट्री करने की घोषणा की है और उसके तुरंत बाद ही उन्होंने अपने फैंस के लिए एक एन्ड्रॉयड मोबाइल एप और वेबसाइट ‘रजनी मंद्राम’ लॉन्च किया है। इस एप और वेब पेज के जरिए कोई भी व्यक्ति उनके फैन क्लब का सदस्य बन सकता है और रजनीकांत को बड़ी ही आसानी से फॉलो कर सकता है।
खबर है कि रजनीकांत ने 1 जनवरी 2018 की शाम को ही उनके फैंस एसोसिएशन का सदस्य बनने के लिए एक एन्ड्रॉयड मोबाइल एप और वेबसाइट Rajini Mandram की शुरुआत की है। इस वेब पेज और एप के जरिए कोई भी आम आदमी उनके फैंस एसोसिएशन का सदस्य बन सकता है। आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2017 को ही रजनीकांत ने राजनीति में एंट्री करने की घोषणा की थी और उसके तुरंत बाद ही उन्होंने न्यू ईयर पर अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया।
Rajini Mandram (रजनी मंद्राम) नामक ये मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर और ट्विटर अकाउंट @officialairrm पर आज से ही उपलब्ध है। इसके अलावा रजनी के वेब पेज www.rajinimandram.org की शुरुआत भी हो चुकी है। एक मिनट के छोटे से वीडियो क्लिप में रजनीकांत ने सभी लोगों को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही तमिलनाडु में एक बड़े बदलाव की घोषणा भी की है।
रजनीकांत के फैंस एसोसिएशन का सदस्य बनने के लिए किसी भी व्यकित को Rajini Mandram के मोबाइल एप या वेब पेज पर जाकर अपना नाम और वोटर आईडी नंबर रेजिस्टर करना होगा। इसके बाद उनके पास एक मैसेज आएगा और वो सदस्य बन जाएंगे।