जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह करेंगे कि वह विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति के संबंध में जानकारी पाने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कम से कम दो दिनों की मीटिंग करें। सीएम गहलोत ने कहा कि जुलाई माह में राजस्व के संग्रह में आई गिरावट को लेकर उनकी सरकार चिंतित है। सीएम गहलोत ने राज्य में ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ के तेज होने का आरोप लगाया है। 
गहलोत ने कहा कि, ‘पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिछली मीटिंग गत 17 जून को हुई थी। मैं पीएम मोदी को पत्र लिखूंगा और उनसे गुजारिश करूंगा कि वे सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कम से कम दो दिन चर्चा करें, ताकि सभी को अपनी बात रखने का अवसर मिले। इससे उन्हें हर राज्य की कोरोना की स्थिति के संबंध में जानकारी मिलेगी। इससे राज्यों को क्या सहायता देनी चाहिए इस बारे में भी पता चलेगा।’
गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी को राज्य में चल रहे ‘तमाशे’ को बंद कराना चाहिए। यहां प्रेस वालों से बात करते हुए गहलोत ने आरोप लगाया कि ‘हॉर्स ट्रेडिंग का रेट अब बढ़ गया है।’ गहलोत ने कहा कि, ‘देश के पीएम होने के नाते नरेंद्र मोदी जी को राजस्थान में जारी तमाशे को बंद कराना चाहिए।’ सीएम गहलोत ने कहा कि विधानसभा के सत्र के तिथि का ऐलान जब से हुआ है तब से रेट और बढ़ा दिया गया है। यह क्या तमाशा है?’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features