राजस्थान में अब परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की ओर से राज्य की विभिन्न सड़क निर्माता एजेंसियों या उनका रख रखाव करने, स्वामित्व रखने वाली एजेंसियों के 50 अधिकारियों एवं कार्मिकों को रोड से टी ऑडिट (सड़क सुरक्षा अंकेक्षण) पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रकोष्ठ प्रभारी उपायुक्त सड़क सुरक्षा निधि सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण 27 फरवरी से 3 मार्च तक सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सी.आर.आर.आई.) नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित होगा। प्रशिक्षण में सार्वजनिक निर्माण विभाग के 20, स्वायत्त शासन विभाग 10, नगरीय विकास विभाग के 10, रिडकोर 5 और आर.एस.आर.डी.सी. के 5 प्रतिनिधियों को दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में सड़क सुरक्षा उपायों को सड़क के निर्माण, प्रबन्धन के दौरान ध्यान रखने एवं निर्माण के बाद इस आधार पर विभिन्न सड़कों के परीक्षण की सूक्ष्म जानकारियां दी जाएंगी। सड़क सुरक्षा कार्ययोजना 2016-17 के तहत दिए जा रहे सड़क सुरक्षा अंकेक्षण प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों को सी.आर.आर.आई. की ओर ओर से सड़क सुरक्षा अंकेक्षण प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।