कॉमेडियन भारती सिंह आए दिन सुर्ख़ियों में बनी हुईं हैं। जी दरअसल जब से उनका नाम ड्रग्स केस में आया है उसके बाद से लगातार उन्हें सुर्ख़ियों में देखा जा रहा है। आप जानते ही होंगे भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को बीते दिनों ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन अभी दोनों जमानत पर रिहा है। ऐसे में इन दिनों यह खबरें तेजी से वायरल हो रहीं हैं कि टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से भारती को निकाल दिया गया है।।।

जी हाँ लेकिन इस बात को लेकर अब तक कुछ ऑफिसियल नहीं हुआ है। अब इसी बीच एक वेबसाइट से बातचीत में कृष्णा अभिषेक ने अपनी बात रखी है। हाल ही में उन्होंने कहा, ‘मैंने चैनल की तरफ ऐसा कुछ नहीं सुना है। चैनल द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अगर ऐसा कुछ होता है तो भी मैं भारती का समर्थन करूंगा। उसे काम पर वापस जाना चाहिए। जो हो गया वो हो गया। हम भारती और कपिल शर्मा दोनों के साथ खड़े हैं। भारती को मेरा बिना शर्त समर्थन है।’
इसके आलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भारती अस्वस्थ थीं, वरना वह आ जातीं। हम परिवार की तरह हैं। मैं उनकी रिहाई के तुरंत बाद उनसे मिला। हम एक लंबा रास्ता तय करते हैं। हमारा समीकरण हमारे पेशे से परे है। मैंने हर्ष को उनके संघर्ष के दिनों से देखा है। आरती को छोड़कर अगर मेरी कोई बाहर बहन है जिसको मैं गर्व से बहन बोलता हूं, तो वो भारती है।’ इसके आलावा कृष्णा ने राजू श्रीवास्तव की बातों को बकवास बताया। उन्होंने कहा, ‘राजू श्रीवास्तव ने तो बहुत बकवास की है। उन्होंने जो कहा वह चौंकाने वाला था। उसने जीवन भर के रिश्ते खराब कर दिए हैं सबके साथ। उन्होंने जो टिप्पणी की उससे ‘द कपिल शर्मा शो’की पूरी टीम नराज है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features