बॉलीवुड में राजेश खन्ना का अलग ही चार्म था। स्टारडम ऐसा कि फीमेल फैंस उनकी फोटो साथ रखकर सोती थीं। जब गाड़ी से निकलते, तो कार के शीशे पर किस के निशान मिलते। लेकिन बड़े स्टार बनने पर उनके स्वभाव में थोड़ा फर्क आया। वह सेट पर देर से आते। जूनियर्स की बेइज्जती करते थे।
आज हम आपको पढ़वा रहे हैं इसी से जुड़ा एक किस्सा। बात फिल्म बावर्ची के दौरान की है। शूटिंग चल रही थी। फिल्म में राजेश खन्ना थे। उनके साथ जया भादुरी भी फिल्म में थीं। अमिताभ बच्चन उन दिनों अपने करियर के शुरुआती दौर में थे। जया से उनकी दोस्ती थी, लिहाजा वह उन्होंने वहां मिलने आते थे। रुकते थे और बाते करते। मगर राजेश को अमिताभ का वहां आना कतई पसंद नहीं था। एक दिन तो उन्होंने अमिताभ को उल्टा-पुल्टा कह दिया था।
ये भी पढ़े: अभी अभी: PAN कार्ड के बाद सरकार ने ब्लॉक किए 81 लाख आधार कार्ड…
इस घटना के बारे में मशहूर पत्रकार अली पीटर जॉन बताते हैं कि एक दिन उन्होंने अमिताभ को बुरा-भला कह दिया था। जया ने जब उन्हें अमिताभ से उलझते देखा, तो वह तमतमा गईं। उन्होंने अमिताभ का बचाव किया और राजेश से कहा कि आज तुम जिसका मजाक उड़ा रहे हो न। देखना यही दुबला पतला आदमी एक दिन बड़ा स्टार बनेगा
ये भी पढ़े: बोले केशव प्रसाद मौर्या ‘बुआ जहाँ से चाहे वहाँ से भतीजे(अखिलेश) को खड़ा करा दे, लेकिन…
राजेश उन दिन कुछ नहीं बोले। लेकिन बाद में उनकी आदतों के चलते डायरेक्टर उनसे कन्नी काटने लगे। एक दिन अचानक मुंबई के एक होटल में पार्टी हुई थी। वहां दोनों एक्टर्स पहुंचे थे। अमिताभ इस दौरान खासा मशहूर हो रहे थे। जैसे ही राजेश के पास खड़े फैंस की नजर अमिताभ पर पड़ी, तो उन्होंने बिग बी को घेर लिया। वे लपक कर उनके पास ऑटोग्राफ लेने चले गए। राजेश इस वाकये के बाद अंदर से टूट गए थे। घर पहुंचकर वह इस बात के लिए बहुत रोए थे।