उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को राजभवन में बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ खुशियां बांटी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के जन्मदिवस पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मुस्कान से बढ़कर कोई उपहार नहीं है और उनके साथ समय बिताना एक विशेष अनुभव है। यह आयोजन राज्यपाल जी के सादगी और सेवा भाव का प्रतीक बनकर सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।
एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने बच्चों की शिक्षा, रुचियों और सपनों के बारे में जाना और बच्चों ने भी उन्हें अपने हाथों से बनाये हुए चित्र, पत्र और कार्ड उपहार स्वरूप भेंट किए। राज्यपाल ने बच्चों के हुनर की सराहना की। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खुशी का माध्यम बनते हैं बल्कि बच्चों के साथ जुड़ाव बढ़ाने का भी एक सुंदर अवसर प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के मंत्रीगण विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और राजभवन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने राज्यपाल पटेल को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने सभी से मिले स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features