चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए आपने कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया होगा। खास बात ये है है कि महंगे होने के साथ इनका असर आपके चेहरे पर भी कुछ ही समय बना रहता है, पर क्या आप जानते हैं आपके किचन में एक ऐसी चीज मौजूद है जो आपको रातोंरात दूध जैसा गोरा बना सकती है।
दूध जैसी गोरी रंगत पाने के लिए आपको सबसे पहले चावल का आटा, चीनी और टमाटर चाहिए। ये तीनों ही चीजें आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगी। इतना ही नहीं इन चीजों से तैयार किया गया ये ब्यूटी सीक्रेट इस्तेमाल करने में भी बेहद आसान है।
सबसे पहले टमाटर का पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में एक चम्मच चावल का आटा और आधा चम्मच चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें। इन तीनों चीजों को मिलाकर उसका मोटा सा पेस्ट तैयार कर लें।
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। पेस्ट सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। पहली बार में ही इस पेस्ट के इस्तेमाल का असर आपके चेहरे पर दिखाई देने लगेगा।