1.ब्रश करें – जी हां, चेहरे की खूबसूरती के लिए दांत भी महत्वपूर्ण है। इसलिए रोज रात को सोने से पहले ब्रश जरूर करें। ताकि दिनभर की मुंह में जमा गंदगी निकल जाएगी। और दांत भी एकदम साफ हो जाएंगे।
2.सोने से पहले नहाएं – अक्सर देखा जाता है कि ऑफिस से आने के बाद थक जाते हैं। ऐसे में खाना खा कर सिर्फ सोना पसंद करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करें। रोज नहाए या आप नहीं नहा सकते हैं तो हाथ-मुंह जरूर धोएं। इससे आपके चेहरे और हाथ-पैर पर जमा गंदगी निकल जाएगी। और सुबह आपका चेहरा एकदम साफ दिखेगा। आपका चेहरा जितना साफ और स्पॉटलेस रहेगा मेकअप लंबे वक्त तक टिका रहता है और ग्लो भी करेगा है।
3.बालों को सुलझा कर सोएं – रोज रात को सोने से पहले एकबार बालों में कंघा जरूर फेरे। दरअसल, ऐसा करने से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। और बाल भी हेल्दी बनते हैं।
4.बॉडी मॉइश्चराइजर – जी हां, रोज रात को सोने से पहले बॉडी को अच्छे से मॉइश्चराइजर करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा में दिनभर नरम रहेगी। रात के वक्त आपकी बॉडी और अच्छे से कार्य करती है। इसलिए रात को मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
5.हल्दी का दूध – जानते हैं बहुत से लोगों को दूध नहीं अच्छा लगता है। लेकिन यह आपके शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। इससे खून साफ होता है। और संपूर्ण बॉडी का निखार बढ़ता है।