अगर आप भी चेहरे की खूबसूरती खराब करने वाले बिन बुलाये मेहमान मस्सों से परेशान है तो इनके दुश्मन केले से मदद ले लीजिए। केले का ये उपाय मस्सों को दूर कर आपके प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं मस्सों को दूर भगाने के लिए कैसे केले का इस्तेमाल किया जा सकता है। जानिए कैसे आयरन की कमी से आपकी खूबसूरती पर पड़ता हैं असर
मस्से होने का मुख्या कारण ह्युमन पैपिल्लोमा वाइरस होता है जो आमतौर पर पिगमेंट कोशिकाओं का एक समूह होता है। मस्से अक्सर देखने में काले-भूरे रंग के होते हैं। जिनका इलाज समय पर न होने पर ये कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकते हैं। हालांकि आयुर्वेद की मदद से इनका इलाज किया जा सकता है।