बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान और करण जौहर के दोस्ती के चर्चे काफी मशहूर हैं। हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी की लॉन्चिंग पर करण ने अपनी और किंग खान की दोस्ती पर कई बातें कहीं। और अब शाहरुख ने करण के बारे में एक दिलचस्प राज खोला है।

शाहरुख ने बताया कि करण एक बहुत अच्छे बेटे हैं। वो अपने बिजी शिड्यूल में भी समय निकालकर अपनी मां से रोज बात करते हैं। फिर चाहे रात के 3 भी क्यों न बज रहे हों।
ऋषि कपूर का बड़ा खुलासा, ‘पी चुका हूं दाऊद के साथ चाय’
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो इतनी रात को अपनी मां से किस बारे में बात करते हैं। वो अपनी मां से टेलीशॉपिंग के बारे में भी बातें शेयर करते हैं। 
शाहरुख का मानना है कि करण बहुत इमोशनल हैं और एक अच्छे पारिवारिक इंसान हैं। वो रिश्तों को जितने अच्छे से समझते हैं उतना कोई नहीं समझता। इसलिए इस किताब का नाम अनसुटेबल ब्वॉय नहीं बल्कि गुड ब्वॉय होना चाहिए था।
क्या ओम पुरी की मौत कि पहेली कभी सुलझ पायेगी
शाहरुख ने इस किताब की लॉन्चिंग पर करण को बधाई दी। शाहरुख ने करण की तारीफ करते हुए कहा कि करण उनके लिए भगवान की तरफ से भेजा गया सबसे बेहतरीन तोहफा है। आपको बता दें कि इस किताब में एक पूरा हिस्सा शाहरुख और करण की दोस्ती पर लिखा गया है। 
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					