राधिका आप्टे इन दिनों अपनी नयी फिल्म PARCHED को लेकर चर्चा में हैं। कारन यह है कि मूवी में राधिका का एक इंटीमेट न्यूड सीन लीक हो गया था और अब तक यह वीडियो वायरल हो चूका है। इस पर जब राधिका से एक मीडिया रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो वो बहुत भड़क गयीं।
सवाल यह था कि क्या मूवी से पहले ऐसे गलत तरीकों से पब्लिसिटी स्टंट करना जरुरी है? इस बात के जवाब में राधिका भड़क उठीं उन्होंने कहा कि इन बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इन मुद्दों को बड़ा कौन बनाता है, आप जैसे छोटी सोच वाले लोग। अपनी छोटी सी दुनिया से बाहर निकालिये और देखिये वर्ल्ड लेवल पर कलाकार क्या-क्या नहीं करतें है।
जब 16 साल की लड़की घर में अकेली थी, तब वो इश्क में अंधा घर में घुसा और…
दूसरी बात रही न्यूड सीन की तो दूसरों के शरीर को वहीं देखतें हैं, जो अपने शरीर को लेकर शर्मिंदा रहतें हैं। मैं अपने शरीर को लेकर पूरी तरह से कॉंफिडेंट हूँ और मेरे न्यूड सीन देखने की इच्छा हो तो, आईने में खुद को देख लीजिए।