बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे बहुत ही जल्द फिल्म ‘पैडमैन’ में नजर आने वाली है जिसके चलते वह लगातार चर्चा में है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसे देखकर सब हैरान है. दरअसल अभिनेत्री ने इस तस्वीर में छिपकली को अपने मुंह पर रखा हुआ हैं. हालांकि, ये छिपकली असली नहीं है.
बता दे कि, पैडमैन के शूट के दौरान अक्षय कुमार ने एक प्रैंक के लिए इसे इस्तेमाल किया था. फिल्म में राधिका के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में है. फिल्म में राधिका अक्षय की पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएगी. यह फिल्म बिजनसमैन और ऐक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुगनाथम की बायॉपिक है, जिन्होंने ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को कम लागत में सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाया था.
ख़ास बात यह है कि, हाल ही में फिल्म को ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में दिखाया गया. जिसके चलते ‘पैडमैन’ ऑक्सफर्ड में दिखाई जाने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है. बता दे कि, इस फिल्म की प्रोड्यूसर अभिनेत्री और अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना है. इस फिल्म के जरिये ट्विंकल फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रही है. इस फिल्म के पहले राधिका आप्टे बदलापुर, हंटर और मांझी द माउंटेन मैन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features