उत्तराखंड की पर्यटक नगरी रानीखेत में शनिवार को उर्स मेले में बड़ा हादसा हो गया, जहां आंधी तूफान से एक पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रानीखेत में कालू सिद्ध बाबा की मजार पर शनिवार को उर्स मेले का आयोजन चल रहा था। दोपहर में मौसम में यकायक परिवर्तन आया और आंधी तूफान चलने लगा। इसी दौरान एक पेड़ धराशाई हो गया जिसकी चपेट में नौ लोग आ गए। इनमें से संजू देवल की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए।
घायलों में कृष्णा, सरताज, हिमांशु, मेघा, राजपाल, नबी अहमद और नासिर शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन गंभीर हैं जिन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया है।